कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाएगी केंद्रीय परिषद की वार्ता समिति : बल्लू बामला
इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व महासचिव चौधरी बीर सिंह रहे। सर्कल सचिव, भिवानी मनोज बल्लू बामला ने बताया कि इकबाल चंदाना को प्रधान, अशोक शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, यशपाल देशवाल को महासचिव, विनोद शर्मा को मुख्य संगठनकत्र्ता, अनिल पहल को वित्त सचिव, मनोज सैनी को ऑडिटर, श्यामलाल खोड को प्रैस सचिव, विजय हुड्डा व सतेन्द्र सहाराण को उपमहासचिव को चुना गया है।
भिवानी सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने बताया कि उक्त पदाधिकारियों के चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि उक्त पदाधिकारी यूनियन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि केन्द्रीय परिषद की वार्ता समिति कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाएगा और उनको लागू करवाने का काम करेगा। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
चयन पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सिटी यूनिट सचिव राजकुमार जटासरा, सब अर्बन प्रधान सोमबीर सिंह, ऋषिराम सिवाड़ा, महेश रोहिल्ला, नरेश पंघाल, सिटी यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान मोंटी कुमार, सहसचिव अनिल कादमा, कैशियर पवन धनाना, उपप्रधान कुलदीप तालू, आडिटर उमेश कुमार, संगठनकर्ता सुरेन्द्र एएफएम, सुदर्शन यादव, विनोद चहल, अनिल पंघाल, इंद्र सीए, नवीन शर्मा सहित आदि शामिल हैं।
