मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, बेटी ने भी उसी फंदे से लटककर दी जान

बठिंडा निवासी दामाद बना रहा था तलाक का दबाव
Advertisement

डबवाली, 25 जून (निस)

स्थानीय इंदिरा नगर (वार्ड-6) में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना में एक मां-बेटी ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। आरोप है कि दामाद द्वारा तलाक का दबाव बनाने के चलते आशा वर्कर राजविंदर कौर व उसकी नव-विवाहित नौजवान पुत्री अमृतपाल कौर मानसिक तौर पर परेशान थीं। इसके चलते उन्होंने घर के एक बेडरूम में घटना को अंजाम दे दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। घटना का खुलासा पुत्री अमृतपाल कौर द्वारा अपने पति यादविंदर सिंह वासी बठिंडा को अपनी मां राजविंदर कौर की पंखे से फांसी लगाने की तस्वीर भेजने पर हुआ। उसके बाद अमृतपाल कौर ने मां के शव को फंदे से उतारा व फिर खुद फांसी लगा ली। बता दें कि करीब 24 वर्षीय अमृतपाल कौर, डबवाली के गोल बाज़ार में एक दर्जी रंजीत सिंह (अमर टेलर) व स्वास्थ्य विभाग में आशा वर्कर राजविंदर कौर की इकलौती पुत्री थी। करीब आठ माह पूर्व उसकी शादी पूर्व बड़ी धूमधाम से यादविंद्र सिंह वासी अमरपुरा बस्ती, बठिंडा से हुआ था। राजविंद्र कौर के पति रंजीत सिंह (अमर टेलर) ने बताया कि आज उसके दामाद यादविंदर ने उसे मोबाइल कॉल करके बताया कि उसकी सास राजविंदर कौर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी फोटो अमृतपाल ने उसे मोबाइल पर भेजी है। रंजीत सिंह ने मुताबिक तुरंत बाद अपने घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा बंद था। वह खिड़की का शीशा तोड़कर बैड-रूम में दाखिल हुए। कमरे में पत्नी का शव बैड पर पड़ा था, जबकि उसकी पुत्री का शव पंखे से लटका था।

Advertisement

रंजीत सिंह ने बताया कि उसके यादविंदर सिंह का किसी अन्य युवती से अफेयर चल रहा था। उसने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करवाने की बात कही। थाना सिटी के कार्यकारी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह के बयान पर यादविंदर के विरूद आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में बीएनएस धारा 108 में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

Advertisement