विधायक ने रेलवे ओवर ब्रिज जनता को किया समर्पित
राजपुरा, 3 मई (निस)
पिछली कांग्रेस सरकार के समय में शुरू हुआ राजपुरा का रेलवे ओवर ब्रिज लगभग पांच वर्ष के बाद मौजूदा विधायक नीना मित्तल ने इलाके के लोगों के हवाले करते हुये वहां पर कार्य करने वाले एक मजदूर के हाथों रिबन कटवाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विधायका का स्वागत किया। इस मौके पर लोगों ने राजपुरा में बने बस स्टैंड को शुरू करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने बस स्टैंड को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने महिंदर गंज बाजार सहित अन्य दुकानदारों का धन्यवाद किया कि उन्होंने पुल बनने का इंतजार बेसबरी से किया ताकि उनका कारोबार फिर से चल सके। उन्होंने कहा कि नलास कट भी इलाके के लोगों की मांग पर बनवाया है। अब नलास मदिंर को नेशनल हाईवे के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
ईएसआई का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर विधायका को-ऑर्डिनेटर विजय मैनरो, एसडीएम अविशेक गुप्ता, एसडीओ पीडब्ल्यूडी यादविंदर शर्मा, पूर्व उपप्रधान नगर कौंसिल रजेश शर्मा, दारा सिंह, पूर्व पार्षद राम सरन, रितेश बंसल, अमरिंदर मीरी, सचिन मित्तल, संदीप बावा मौजूद रहे।