सोलन (निस) : द लॉरेंस स्कूल सनावर ने आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन के साथ अपने 178वें संस्थापक दिवस समारोह का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विद्यालय की खेल, सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं परंपरागत उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने वाले विविध आयोजन किए जाएंगे।
3 अक्तूबर की सुबह कार्यक्रम की शुरुआत एथलेटिक्स मीट से होगी, जिसके उपरांत ओल्ड सनावेरियन, जुबली बैच 1955, 1960, 1965, 1970, 1975, 1995 और 2000 के सम्मान में एक विशेष सभा आयोजित की जाएगी। 4 अक्तूबर को विद्यालय का बहुप्रतीक्षित स्कूल कॉन्सर्ट आयोजित होगा, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शित की जाएगी। शाम को भव्य टैटू शो, एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्तूबर को समारोह का समापन गरिमामय एनसीसी परेड और उसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।
स्कूल को यह गौरव प्राप्त है कि अमिताभ कांत, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्वत्र 20 शेरपा, भारत सरकार इस वर्ष टैटू शो और एनसीसी परेड के मुख्य अतिथि होंगे। उनका सान्निध्य विद्यार्थियों एवं पूर्व छात्रों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। द लॉरेंस स्कूल, सनावर का 178वां संस्थापक दिवस न केवल विद्यालय की समृद्ध परंपरा का उत्सव है, बल्कि भविष्य की नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होने का संकल्प भी है।