मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इनर कमेटी ने स्वीकार नहीं किया SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा

SGPC: अंतरिंग कमेटी का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की फाइल फोटो।
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/ निस, संगरूर, 21 फरवरी

SGPC: शिरोमणि कमेटी की इनर कमेटी की आज हुई बैठक में कहा गया कि फिलहाल हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। नेताओं ने कहा कि धामी अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करेंगे और अंतरिंग कमेटी का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा।

Advertisement

आंतरिक कमेटी ने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर फैसला अकेले हरजिंदर सिंह धामी ने नहीं लिया, ये कमेटी का फैसला था। आंतरिक कमेटी ने हरजिंदर सिंह धामी से अपनी सेवाएं जारी रखने की अपील की है।

बता दें, धामी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अकाल तख्त के जत्थेदार के सम्मान में यह इस्तीफा दे रहे हैं।

इस्तीफा देने के बाद धामी ने कहा था कि वह हमेशा सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त के प्रति प्रतिबद्ध हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवा समाप्ति पर जत्थेदार रघबीर सिंह के ‘फेसबुक’ पर 13 फरवरी के पोस्ट का हवाला देते हुए धामी ने कहा था कि उन्होंने लिखा था कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाना ‘‘बेहद निंदनीय” और ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण” है।

 

Advertisement
Tags :
Harjinder Singh DhamiHindi Newspunjab newsSGPCएसजीपीसीपंजाब समाचारहरजिंदर सिंह धामीहिंदी समाचार
Show comments