मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेकेंडरी स्टेट स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स का हॉस्टल खस्ताहाल

जालंधर में राज्य के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्टेट स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के हॉस्टल की हालत खस्ता है। फर्श पर बिखरा कूड़ा इसका गवाह है। हॉस्टल का भवन जर्जर अवस्था में है। पंजाब के पहले सीएम...
Advertisement

जालंधर में राज्य के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्टेट स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के हॉस्टल की हालत खस्ता है। फर्श पर बिखरा कूड़ा इसका गवाह है। हॉस्टल का भवन जर्जर अवस्था में है। पंजाब के पहले सीएम प्रताप सिंह कैरों ने वर्ष 1961 में इस स्कूल की आधारशिला रखी थी।

Advertisement

हाॅस्टल के बाथरूम में टाइलें टूटी हुईं हैं और यहां तक कि पीने के पानी के लिये भी खिलाड़ियों को जूझना पड़ रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल अजय बाहरी का कहना है कि हाॅस्टल खेल विभाग के तहत आता है और इससे संबंधित कोई भी समस्या हम विभाग को भेज देते हैं। हमारे पास केवल शिक्षा से संबंधित कार्य ही है। हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जायेगा। -ट्रिन्यू

Advertisement
Show comments