नहरी पानी की एक-एक बूंद किसानों के खेतों तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य : अरोड़ा
कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी, पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सुनाम निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों और शहरों में विकास कार्यों के लिए लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपये के चेक वितरित करने हेतु लोंगोवाल, शाहपुर कलां और सुनाम में अपने कार्यालयों में आयोजित सादे और प्रभावशाली समारोहों को संबोधित किया । अमन ने कहा कि शहीद उधम सिंह की धरती सुनाम में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है और विकास कार्यों के लिए बिना किसी बाधा के धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। अमन अरोड़ा ने 10 लाख रुपये के चेक वितरित किए। सुनाम विधानसभा क्षेत्र के लोंगोवाल कस्बे में 14 कार्यों के लिए 50.15 लाख रुपये और सुनाम शहर में 16 कार्यों के लिए 50 लाख रुपये के चेक वितरित किए। इसी प्रकार, उन्होंने 11 गांवों में 11 कार्यों के लिए 18.79 लाख रुपये, शाहपुर गांव में 3 विकास कार्यों के लिए 12.50 लाख रुपये और झारों गांव में 2 विकास कार्यों के लिए 6 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐतिहासिक फैसले से लोगों को काफी फायदा हुआ है। अब लोगों को घर बैठे ही बड़ी संख्या में सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य पंजाब के नहरी पानी की एक-एक बूंद किसानों के खेतों तक पहुंचाना है। इससे जहां भूमिगत जल की बचत होगी, वहीं किसानों का पैसा भी बचेगा और जमीन की उर्वरा शक्ति में भी भारी वृद्धि होगी। इसी कड़ी में, हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए भूमिगत पाइप बिछाने और नहरें बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह जनता का पैसा है और इसे पूरी ईमानदारी से जनता के कामों पर खर्च किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को निर्देश देकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष के समाधान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चूंकि पंजाब अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है, इसलिए यह नशा तस्करों के लिए नशा तस्करी का रास्ता बन गया है, जिसे रोकने के लिए पंजाब सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।