कराटे में रजत पदक विजेता छात्रा को सरकार देगी 75000 रुपए का इनाम
अबोहर, 20 जून (निस)
अखिल भारतीय बधिर क्रीड़ा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्थानीय पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्मार्ट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा कीर्ति मिड्ढा सुपुत्री डॉ. टीना व स्व. सुनील मिड्ढा ने कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्पेशल तौर पर विशेष बच्चों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में कराटे, कुश्ती, ताइक्वांडो व जूडो प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें सभी मूक बधिर खिलाड़ी शामिल हुए और सीनियर महिला प्रतियोगिता में कीर्ति ने द्वितीय पुरस्कार जीत कर यह उपलब्धि हासिल की है।
अब इस छात्रा का चयन नवंबर माह में पटियाला में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा। कीर्ति इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पंजाब की एकमात्र खिलाड़ी थी।
रजत पदक के साथ-साथ इस छात्रा को 75000 का नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार कीर्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कीर्ति ने कराटे प्रतियोगिता में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं, यह विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है। प्रधानाचार्या सुनीता बिलंदी ने कीर्ति को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।