Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार किसानों के साथ धक्केशाही न करे : उगराहां

कहा- बाढ़ प्रभावित किसानों को मिले प्रभावी राहत पैकेज

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
बरनाला जिले के गांव फतेहगढ़ छन्ना में भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) की बैठक की गई। इस मौके पर किसानों की समस्याओं और सरकार की नीतियों पर चर्चा हुई। बैठक में यूनियन के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहा ने विशेष रूप से शिरकत की। किसानों को संबोधित करते हुए उगराहां ने राज्य व केंद्र सरकार को दो टूक चेतावनी दी कि अगर किसानों की अनदेखी जारी रही और उनके साथ धक्केशाही की गई तो किसान आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। अपने भाषण में उगराहां ने कहा कि हाल ही में पंजाब के कई जिलों में आई बाढ़ ने किसानों की फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है। हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई और सैकड़ों किसानों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से जो राहत दी जा रही है, वह नाकाफी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ा और प्रभावी राहत पैकेज घोषित किया जाए । उन्होंने कहा कि किसान अब जागरूक हैं और अपने हक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। पराली प्रबंधन के मुद्दे पर उगराहां ने एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि पराली को लेकर सारा दोष किसानों पर मढ़ा जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×