मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार योजनाबद्ध तरीके से चला रही शिक्षा क्रांति मुहिम : अमन अरोड़ा

सुनाम हलके के 7 सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को विकास प्रोजेक्ट किए समर्पित
संगरूर जिले के गांव खेड़ी में बच्चों के साथ कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा।- निस
Advertisement

Advertisement

संगरूर, 22 अप्रैल‌ (निस)

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम ऊधम सिंहवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी के सरकारी हाई स्कूल में विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान कहा‌ कि पंजाब शिक्षा क्रांति राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए महत्वपूर्ण साधन साबित हो रही है और वह दिन दूर नहीं जब सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल करेंगे।

अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के अथक प्रयासों के परिणाम सामने आने लगे हैं और सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सुनाम हलके के 7 सरकारी स्कूलों में लगभग 90 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए हैं, जिनमें स्कूल की चारदीवारी, विज्ञान लैब, जरूरत के अनुसार नए कमरों का निर्माण और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। अमन अरोड़ा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें तथा हर जरूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि केवल वही देश प्रगति करते हैं जो अपने बच्चों को समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए कठोर प्रयास करते हैं। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति मुहिम को योजनाबद्ध तरीके से चला रही है ताकि सरकारी स्कूलों में ऐसा रचनात्मक माहौल बनाया जा सके जिससे विद्यार्थियों के अभिभावकों को नए दाखिलों के दौरान अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार विद्यार्थियों और अध्यापकों को शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय खेडी के विद्यार्थियों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर तैयार किए गए 3-डी प्रिंटिंग प्रोजेक्ट और अत्याधुनिक रोबोटिक प्रयोगशाला को भी देखा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि करीब दो वर्ष पहले सुनाम विधानसभा क्षेत्र के सभी सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूलों में सीएसआर के तहत एक्सआर रियलिटी लैब्स व रोबोटिक लैब्स की स्थापना की गई थी, जिसके तहत विद्यार्थियों व अध्यापकों ने 3-डी प्रिंटिंग तकनीक का सफलतापूर्वक प्रयोग करना शुरू कर दिया है, जो बहुत खुशी की बात है। अमन अरोड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों में विकास की असीम संभावनाएं हैं और यदि उन्हें अवसर मिलते रहें तो वे किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

आज के कार्यक्रमों के तहत कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने सरकारी हाई स्कूल खेड़ी, सरकारी मिडल स्कूल कनोई, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उपली चट्ठे, सरकारी प्राइमरी स्कूल उभावाल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुगां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरों और सरकारी प्राइमरी स्कूल शाहपुर कलां में नए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

 

 

 

 

Advertisement