मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार ने ठेकेदारों को दिया काम, सरपंचों ने किया विरोध

खेल स्टेडियम निर्माण पर विवाद संगरूर, 16 जुलाई (निस) पंजाब सरकार ने नौजवानों को नशे से दूर करने और खेलों से जोड़ने के लिए मानसा जिले में खेल स्टेडियम बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए करोड़ों रुपए की...
डिप्टी कमिश्नर मानसा को मांग पत्र देते सरपंच। -निस

खेल स्टेडियम निर्माण पर विवाद

संगरूर, 16 जुलाई (निस)

पंजाब सरकार ने नौजवानों को नशे से दूर करने और खेलों से जोड़ने के लिए मानसा जिले में खेल स्टेडियम बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए करोड़ों रुपए की राशि भी जारी कर दी गई है। शुरुआत में पंचायतों में खुशी का माहौल था लेकिन जब सरकार ने टेंडर निकालकर स्टेडियम बनाने का काम ठेकेदारों को सौंपा, तो सरपंचों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बुधवार को मानसा जिले के सरपंच इकट्ठा हुए और डिप्टी कमिश्नर से मिले। सरपंच राजेंद्र सिंह, रेशम सिंह, बिकर सिंह, जगजीत सिंह और अन्य सरपंचों का कहना है कि स्टेडियम का निर्माण सरपंचों की देखरेख में होना चाहिए। उनका तर्क है कि गांव का विकास करवाना सरपंच की जिम्मेदारी है। गांव के लोगों ने उन्हें विश्वास के साथ चुना है। साथ ही सरपंचों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वे कड़ा विरोध करेंगे। इस मामले में उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भी सौंपा और स्पष्ट किया कि गांवों में ठेकेदारों के जरिये खेल स्टेडियमों का काम नहीं करवाएंगे।