बच्चों, किशोरों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने का लक्ष्य : डॉ. बलबीर
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने छात्रों को स्वच्छता दूत बनने का आह्वान किया है। आज पटियाला के त्रिपुरी स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि 1 से 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाकर बच्चों को यह एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जा रही है और 14 अगस्त को मॉप-अप दिवस भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पेट के कीड़ों के कारण बच्चे कई बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं। उन्होंने बच्चों को हर शुक्रवार को डेंगू और उससे बचाव के बारे में भी जागरूक किया।