झाड़ साहिब कॉलेज की छात्राओं ने श्री दरबार साहिब में की सेवा
समराला, 24 जून (निस)गर्मी की छुट्टियों के दौरान गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन झाड़ साहिब की छात्राओं और स्टाफ ने श्रद्धा भाव से श्री हरमंदर साहिब में सेवा निभाई। यह सेवा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर के नेतृत्व में की गई। इस दौरान, श्री दरबार साहिब में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छात्राओं ने जल सेवा और लंगर सेवा की। उन्होंने परिसर की सफाई में भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों में सेवा भावना जगाने के लिए सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से युवा पीढ़ी में गुरसिखी मूल्यों, आपसी सहयोग और विनम्रता की भावना का विकास होता है। सेवा में भाग लेने वाले शिक्षकों में डॉ. रणजीत कौर, बलजिंदर कौर, रणबीर सिंह, सुखनप्रीत कौर, मिस आरती रानी, मिस सुखदीप कौर, सुखवीर सिंह, मिस गुरप्रीत कौर, सरबजीत कौर शामिल रहीं।