फरीदकोट जिले के गांव रामेआना स्थित गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पांच सेवादारों का अंतिम संस्कार किया गया। कार सेवा में कार्यरत बाबा मक्खन सिंह और उनके चार अन्य सेवादारों की हाल ही में हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वे हरियाणा के कैथल में एक वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लेने गए थे। उनके वाहन को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे बाबा मक्खन सिंह सहित वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आज गांव रमेआना स्थित गुरुद्वारा साहिब में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर गांव निवासी धर्मजीत सिंह और विधायक अमोलक सिंह ने बताया कि कल बाबा मक्खन सिंह गांव के चार अन्य सेवादारों के साथ कैथल में एक वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लेने गए थे। उनके पार्थिव शरीर देर रात गांव रामायण पहुंचे और आज गुरुद्वारा साहिब में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।