बेघरों को घर बनाने का सपना पूरा होगा : डॉ. रवजोत
पंजाब के लोकल बॉडी कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह बठिंडा में 32.50 एकड़ में बनने वाली आवासीय-व्यावसायिक कॉलोनी शहीद भगत सिंह एन्क्लेव के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बठिंडा नगर सुधार की ओर से तैयार की जा रही नई डेवलपमेंट स्कीम शहीद भगत सिंह एन्क्लेव के ड्रॉ के लिए आम लोगों से एप्लीकेशन लेने की आज से शुरुआत कर दी गई है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है और कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह एन्क्लेव पंजाब की पहली स्कीम है और कहा कि यह बठिंडा-श्री अमृतसर साहिब नेशनल हाईवे पर 32.50 एकड़ एरिया में है, जो 25 सालों से खाली और अविकसित था। यह स्कीम ट्रस्ट ने 'बेघरों के लिए घर बनाने की कोशि' के तहत बेघरों को घर बनाने का सपना पूरा होगा।
इस मौके पर भुच्चो मंडी के विधायक मास्टर जगसीर सिंह, चेयरमैन नील गर्ग राजन, मेयर पदमजीत मेहता, डिप्टी मेयर शाम लाल, चेयरमैन जतिंदर सिंह भल्ला, राकेश पुरी, बल्ली बलजीत, बलकार भोखरा, पूर्व चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल के अलावा कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।
