शिव मंदिर, नलास के लिये जीटी रोड से कट बनाने का सपना हुआ पूरा : नीना मित्तल
विधायका राजपुरा नीना मित्तल आज सावन महीने की पवित्र शिव रात्रि के दिन एेतहासिक व प्राचीन शिव मंदिर में अपने परिवार के साथ नतमस्तक हो पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ पुत्र एडवोकेट लविश मित्तल, पुत्रवधु हिना, पुत्री रिशीका के अलावा कोआर्डिनेटर टीम के कई सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने शिव अराधना की। विधायक नीना ने बताया कि सावन महीने में भगवान शिव की भक्ति करने से मनुष्य के जीवन में शांति, खुशी व तरक्की मिलती है। मंदिर के महंत पूज्य स्वामी लाल गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि जीटी रोड से नलास मंदिर के लिये रास्ते को आसान बनाया जाये और जीटी रोड से मंदिर जाने के लिये कट बनाया जाये, वह सपना पूरा हो गया।
इस अवसर पर रितेश बंसल, सरपंच अमन सैनी सहित अन्य निवासी, पंचायत सदस्य व पार्टी वर्कर मौजूद थे।