Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कनाडा जाने का सपना सात कुंवारों के लिए बना दुःस्वप्न

करोड़ों की ठगी में मां-बेटी गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
जगराओं की सुखदर्शन कौर और उसकी बेटी हरप्रीत कौर ने विदेश में बसने का सपना देखने वाले युवकों को शादी और कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगने का जाल बुना। हरप्रीत की कनाडा में मौजूदगी के फर्जी फोटो और वीडियो दिखाकर मां-बेटी अब तक सात कुंवारों से 15 से 20 लाख रुपये तक की ठगी कर चुकी हैं।

सुखदर्शन वैवाहिक विज्ञापनों पर नज़र रखती और फिर दूल्हे पक्ष से संपर्क कर बताती कि उसकी बेटी कनाडा के सरे शहर में वर्क परमिट पर है। वीडियो कॉल के जरिए हरप्रीत को दिखाकर रिश्ता तय किया जाता और फिर विदेश भेजने में हुए कथित खर्चों का हवाला देकर लाखों रुपये मांगे जाते।

Advertisement

दोराहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आकाश दत्त के अनुसार, आरोपी बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान लेती थी ताकि पीड़ितों का भरोसा बना रहे। किसी ने भी हरप्रीत की असली पहचान की पुष्टि नहीं की।

पुलिस ने सुखदर्शन, उसके बेटे मनप्रीत सिंह (निवासी जगराओं) और अशोक कुमार (निवासी अहमदगढ़) को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement
×