मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ की स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार

राजपुरा, 26 जून (निस) आने वाले मानसून को देखते हुये जिला पटियाला प्रशासन की ओर से सम्भावित बाढ की स्थिति से निपटने के लिये तैयारियों का अंतिम रूप दे दिया है। डिप्टी कमिश्नर डाॅ. प्रीति यादव ने जिले में सम्भावित...
Advertisement

राजपुरा, 26 जून (निस)

आने वाले मानसून को देखते हुये जिला पटियाला प्रशासन की ओर से सम्भावित बाढ की स्थिति से निपटने के लिये तैयारियों का अंतिम रूप दे दिया है। डिप्टी

Advertisement

कमिश्नर डाॅ. प्रीति यादव ने जिले में सम्भावित बाढ़ के आने वाले पानी के इलाकों की रणनीति का जायजा लेते हुये ड्रैनेज विभाग के द्वारा जमीनी स्तर पर की गई तैयारियों पर संतुष्टि प्रकट करते हुये कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्यों में कोई ढील नहीं है।

उन्होंने कहा कि ड्रेनेज विभाग ने बड़ी संख्या में खाली ईसी बैगों की खरीद को यकीनी बनाया है और खाली थैलों में मिट्टी भर कर बड़ी संख्या में घग्घर सहित अन्य नदियों की नाजुक स्थानों पर रख दिये है। किसी भी एमरजेंसी पर तुरंत कार्य के लिये पटियाला डैनेज डिवीजन दफ्तर में एक पूरी तरह से लैस बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 0175-2350550 जो दिन रात कार्य कर रहा है। मुख्य जगह पटियाला बढी नदी,राजपुरा पच्ची दरिया, एसवाईएल, सराला खुर्द घनौर,समाना, पातड़ा, रोहड जगीर, मोहलगढ़ व बीबीपुर शामिल है।

इस मौके पर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को जिले में बाढ से बचाव के लिये किये गये प्रबंधों के बारे जानकारी देते हुये बताया कि गांव दवारकापुर में पानी की रिहायशी इलाकों व खेतों में वापसी रोकने के लिये घग्घर दरिया के बाईं ओर किनारों केएलएमबी पर दो फल्ड गेट व एक गेयरिंग सिस्टम लगाया गया है, इसी तरह समाना के गांव अरनेटू नजदीक घघर दरिया के किनारों को मजबूत करने के लिये एलएमबी पर पत्थर के साथ बने रिवेटमैंट व पिंचिग का निर्माण किया गया हेै।

कार्यकारी इंजीनियर प्रथम गम्भीर ने पुष्टि करते हुये बताया कि निर्धारित बाढ़ सुरक्षा कार्य समय पर पूरे कर लिये गये हैं जिसके साथ वर्षा शुरू होने से पहले जिले में तैयारी यकीनी बनाई गई है।

Advertisement