डायरेक्टरों का चुनाव सर्वसम्मति से
द राजपुरा प्राइमरी सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक लिमिटिड (पंजाब लैंड माग्रेज बैंक) कमेटी के डायरेक्टरों का चुनाव राजुपरा व घनौर की सयुंक्त कमेटी की ओर से करवाया गया। यह चुनाव रिटर्निंग अफसर अमनदीप सिंह शर्मा व सहायक रिटरनिंग अधिकारी हरमनजीत सिंह की देखरेख में हुआ। इस चुनाव में राजपुरा इलाके से चार व घनौर इलाके से पांच जोनों के लिये डायरेक्टर चुने गये। चुनाव में खास बात यह रही की डायरेक्टरों का चुनाव सर्वसम्मति से होने के कारण आम आदमी पार्टी ने कमेटी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया। चुनाव में राजपुरा इलाके के मानकपुर जोन से जगदीश सिंह, भटेडी जोन से निर्मल सिहं, राजपुरा शहर जोन से सतवंत कौर , गद्दोमाजरा जोन से वीना रानी को चुन लिया गया। घनौर इलाके के पबरी जोन से लखवीर राम, थुआ जोन से जसवीर सिंह, कुत्था खेडी जोन से बगा सिंह, बठौणीयां जोन से सुनील कुमार व शम्भू कलां जोन से गुरजीत सिंह को डायरेक्टर बनाया गया। नई चुनी गई डायरेक्टरों की टीम आने वाले दो सप्ताह के बीच चेयरमैन का चुनाव करेगी। इस मौके पर नये चुने गये सभी पदाधिकारियों ने विधायका नीना मित्तल के साथ मुलाकात की तो विधायका ने सभी सदस्यों को मुबारकबाद देते हुये उन्हे सम्मानित भी किया। इस मौके पर विधायका नीना मित्तल ने कहा कि खेतीबाड़ी सहकारी संस्थायें गांव की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिये केंद्रीय भूमिका निभाती है, नये चुने गये डायरेक्टरों को उन्होंने कहा कि इमानदारी से किसानों के हितों के लिये कार्य करेें। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान जगदीप सिंह अलूणा, जसपाल सिंह पिलखनी, सरपंच जसवंत सिंह नैणा, सरपंच जसविंदर सिह जैलदार, सरपंच जगदीश सिंह अलूणा, रजिंदर पाल पुरी, गुरदीप सिहं, गुरसेवक सिंह मौजूद थे।