ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फैक्टरी के सामने 3 वर्ष से चल रहा धरना समाप्त

राजपुरा, 10 मई (निस) सील फैक्टरी की ओर से इंडस्ट्री हब बनाने के लिये लगभग 32 वर्ष पहले किसानों की लगभग 11 सौ एकड़ जमीन में से लगभग चार सौ एकड़ खाली जमीन का कब्जा वापिस लेने के लिये उजाड़ा...
Advertisement

राजपुरा, 10 मई (निस)

सील फैक्टरी की ओर से इंडस्ट्री हब बनाने के लिये लगभग 32 वर्ष पहले किसानों की लगभग 11 सौ एकड़ जमीन में से लगभग चार सौ एकड़ खाली जमीन का कब्जा वापिस लेने के लिये उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी की ओर से प्रधान लशकर सिंह की अगुवाई में बीते लगभग साढ़े तीन वर्ष से फैक्टरी के बाहर धरना लगाकर किया गया संघर्ष उस समय पुलिस की मौजूदगी में समाप्त हो गया जब जमीन के मौजूदा मालिकों ने किसानों को जमीन का प्रति एकड़ साढ़े आठ लाख रूपये उन्हें दे दिया। जिसके बाद किसानों की ओर से अपने संघर्ष को समाप्त करते हुये धरने को उठा लिया।

Advertisement

इस मौके पर उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी के प्रधान लश्कर सिंह ने बताया कि किसानों की सील कम्पनी प्रोजेक्ट में आई जमीन जो खाली पड़ी थी को जमीन वापिस दिलाने के लिये पिछले लगभग साढे तीन वर्षो से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। कुछ किसानों का कम्पनी के साथ पहले ही समझौता हो चुका है बाकि लगभग दो सो एकड़ जमीन के मालिकों की ओर से जो संघर्ष किया जा रहा था उनकी मांग कम्पनी ने पूरी कर दी है। जिसके चलते आज धरने को समाप्त कर दिया गया है। इस मौके पर किसानों ने कम्पनी प्रबंधकों का धन्यवाद किया है।

Advertisement