फैक्टरी के सामने 3 वर्ष से चल रहा धरना समाप्त
राजपुरा, 10 मई (निस)
सील फैक्टरी की ओर से इंडस्ट्री हब बनाने के लिये लगभग 32 वर्ष पहले किसानों की लगभग 11 सौ एकड़ जमीन में से लगभग चार सौ एकड़ खाली जमीन का कब्जा वापिस लेने के लिये उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी की ओर से प्रधान लशकर सिंह की अगुवाई में बीते लगभग साढ़े तीन वर्ष से फैक्टरी के बाहर धरना लगाकर किया गया संघर्ष उस समय पुलिस की मौजूदगी में समाप्त हो गया जब जमीन के मौजूदा मालिकों ने किसानों को जमीन का प्रति एकड़ साढ़े आठ लाख रूपये उन्हें दे दिया। जिसके बाद किसानों की ओर से अपने संघर्ष को समाप्त करते हुये धरने को उठा लिया।
इस मौके पर उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी के प्रधान लश्कर सिंह ने बताया कि किसानों की सील कम्पनी प्रोजेक्ट में आई जमीन जो खाली पड़ी थी को जमीन वापिस दिलाने के लिये पिछले लगभग साढे तीन वर्षो से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। कुछ किसानों का कम्पनी के साथ पहले ही समझौता हो चुका है बाकि लगभग दो सो एकड़ जमीन के मालिकों की ओर से जो संघर्ष किया जा रहा था उनकी मांग कम्पनी ने पूरी कर दी है। जिसके चलते आज धरने को समाप्त कर दिया गया है। इस मौके पर किसानों ने कम्पनी प्रबंधकों का धन्यवाद किया है।