सुनाम हलके में हो रहा विकास पूरे प्रदेश के लिए बना मिसाल : अमन
संगरूर, 22 जून (निस)
लौंगोवाल में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने गिहू पत्ती में करीब 03.91 करोड़ की लागत वाले ट्यूबवेल, टैंक और वाटर सप्लाई परियोजना का शिलान्यास किया। इसके तहत 3 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है और इससे 600 घरों को पानी मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने लौंगोवाल के बस स्टैंड के पास करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से 800 स्ट्रीट लाइटें लगाने की परियोजना का भी शिलान्यास किया।
इस समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं की मांग लौंगोवाल के निवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी और आज यहां के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सुनाम विधानसभा क्षेत्र में जो विकास हो रहा है, वह पूरे राज्य के लिए एक मिसाल बन गया है।
कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करें तथा यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे तुरंत उनके ध्यान में लाया जाए। इस अवसर पर परमिंदर कौर बराड़ अध्यक्ष, जसप्रीत कौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुषमा रानी उपाध्यक्ष, मेला सिंह एमसी, ईओ बाल कृष्ण, एसडीओ सीवरेज बोर्ड मौजूद थे।