मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेंगू से बचाव के लिये विभाग ने शुरु किया अभियान : डॉ. रमनदीप कौर

समराला, 17 जून (निस) बरसात का मौसम निकट आते ही स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है। सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर ने आज बताया कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से आम लोगों को बचाने के लिए...
Advertisement

समराला, 17 जून (निस)

बरसात का मौसम निकट आते ही स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है। सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर ने आज बताया कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से आम लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले भर में पूरी सरगर्मी से लोगों में जागरूकता फैला रही हैं। डेंगू जागरूकता अभियान के तहत टीमें घर-घर जाकर विशेष रूप से उन स्थानों की जांच कर रही हैं जहां मच्छर पनप सकते हैं। जहां भी लारवा मिलता है, उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया जाता है और जहां साफ खड़ा पानी नजर आता है, वहां टीमों द्वारा लार्वीसाइड का छिड़काव किया जाता है। रमनदीप कौर ने बताया कि घरों की छतों और खुले आसमान के नीचे पड़े कबाड़ को साफ करना चाहिए ताकि बारिश का पानी उसमें जमा न हो सके, क्योंकि ऐसे स्थानों में डेंगू फैलाने वाला मच्छर पनप सकता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments