मालवा कॉलेज को बुलंदियों तक ले जाने के लिए क्षेत्र का सहयोग आवश्यक : आलमदीप
एक अच्छी शैक्षणिक संस्था क्षेत्र की शान और पहचान होती है। उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए समाज के हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता होती है। यह विचार आज स्थानीय मालवा कॉलेज एजुकेशन काउंसिल और एलुमनी की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए मालवा एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष आलमदीप सिंह मल्लमजरा ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में लंबे समय से प्रिंसिपल का पद खाली था, लेकिन अब डॉ. दिनेश शर्मा ने यह ज़िम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने कहा कि डॉ. दिनेश शर्मा एक योग्य शिक्षक और अनुभवी प्रशासक हैं। उनके नेतृत्व में कॉलेज निश्चित ही प्रगति की ओर अग्रसर होगा। आलमदीप सिंह ने कहा कि मालवा कॉलेज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, इसलिए इसकी शानदार परंपरा को हर हाल में बनाए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज की भव्य इमारत, विज्ञान प्रयोगशालाएं, शैक्षणिक और खेलों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां और उच्च शिक्षित व अनुभवी शिक्षक इस कॉलेज की गुणवत्ता का प्रमाण हैं। इस दौरान मालवा एजुकेशन काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी तेजिंदर सिंह ‘तेजी’ राजेवाल ने कॉलेज की नवगठित एलुमनी संस्था से अपील की कि यह कॉलेज उनके भविष्य का निर्माता रहा है, इसलिए उनके वर्तमान में भी योगदान देना चाहिए। तेजिंदर सिंह ने आशा व्यक्त की कि कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में अनुशासन और पढ़ाई के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर कॉलेज एलुमनी के अध्यक्ष और नाटककार राजविंदर समराला तथा सचिव एडवोकेट गगनदीप शर्मा ने कहा कि इस संस्था से उनका छात्र जीवन जुड़ा हुआ है और उनका इस संस्था से भावनात्मक रिश्ता है, इसलिए वे कॉलेज को निश्चित ही नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिनेश शर्मा ने मालवा एजुकेशन काउंसिल के प्रतिनिधियों, एलुमनी पदाधिकारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।
मुख्य अतिथियों में सरबंस सिंह माणकी, सरपंच जतिंदर सिंह (जोगा बलाला), अमृतपाल, अमृता पूरी, डॉ. बलविंदर कौशल समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और पूर्व छात्र उपस्थित थे।