मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जहर खाने वाली महिला की हालत खतरे से बाहर : एडीसी

पटियाला के उपायुक्त कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंची एक महिला द्वारा जहरीली दवा खा लेने का मामला सामने आया है। उक्त महिला ने डीसी के कमरे के सामने ही दवा खा ली, जिसे डिप्टी कमिश्नर के सुरक्षा गार्डों ने...
पटियाला के उपायुक्त कार्यलय में बुधवार को जहरीली दवा खाने वाली महिला राजिंदरा अस्पताल में इलाज करवातू हुए।- निस
Advertisement

पटियाला के उपायुक्त कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंची एक महिला द्वारा जहरीली दवा खा लेने का मामला सामने आया है। उक्त महिला ने डीसी के कमरे के सामने ही दवा खा ली, जिसे डिप्टी कमिश्नर के सुरक्षा गार्डों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सरकारी राजिंदरा अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती उक्त महिला की पहचान संदीप कौर पत्नी जसपाल सिंह निवासी सेखूपुर के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि गांव के गंदे पानी का पानी घर में घुसता है, जिसके संबंध में डिप्टी कमिश्नर को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने जहर खा लिया। पीड़ित के भाई संजीव के अनुसार उनकी बहन की शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही थी, इसीलिए उन्होंने सल्फास खा लिया। संजीव ने बताया कि वे बहन को सीधे राजिंदरा अस्पताल आए हैं, जहां डॉक्टरों का कहना है कि तीन-चार दिन बाद पता चलेगा कि संदीप की हालत क्या है, लेकिन फ़िलहाल वह बोल नहीं सकतीं। दूसरी ओर, त्रिपड़ी थाने के जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह अनुसार संदीप कौर के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एडीसी पटियाला ईशा सिंघल ने बताया कि महिला सुबह डीसी कार्यालय आई थी, वह परेशान लग रही थी। पहले उसे बिठाया गया और चाय-पानी पिलाया गया। एडीसी ने बताया कि संदीप ने बताया कि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे थे। फिर उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Advertisement
Advertisement