ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब व पंथ के लिये जूझने की क्षमता रखने वाले लोगों को आगे लाये कमेटी : चंदूमाजरा

पूर्व सांसद ने बर्तन व जोड़े साफ करने की सेवा निभाई
राजपुरा टाउन के गुरुद्वारा सिंह सभा में जोड़ों की सेवा करते प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा व अन्य। -निस
Advertisement

राजपुरा, 5 दिसंबर (निस)

पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा आज अपने इलाके में राजपुरा टाउन के गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचे जहां उन्होंने साथियों के साथ बर्तन साफ करने, लंगर बांटने, जोड़े साफ करने की सेवा निभाई। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये चंदूमाजरा ने बताया कि 2 दिसंबर को श्री अकालतख्त साहब के जत्थेदार सहिबान व पाचों सिंह सहिबानों की ओर से अकाली नेताओं को जाने अनजाने में हुई गलतियों की सेवा लगाई थी। उस सेवा को करते हुये सब से पहले अमृतसर साहब में सेवा निभाई उसके बाद उनके हुकुम के अनुसार अपने इलाके के गुरुद्वारे में सेवा करने के हुकम को पूरा करते हुये गुरूद्वारा बहादुरगढ़ व अब गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में पहुंच कर लंगर आदि बांटने, बर्तन साफ करने और जोड़ा घर में जूते आदि साफ करने की सेवा निभाई है। उन्होंने बताया कि राजनीति एक सेवा है पर कुछ लोगों ने राजनीति को व्यापार बना लिया है। चंदूमाजरा ने कहा कि आज पंजाब के हालात बहुत नाजुक हैं, नशों के समुद्र में डूबा हुआ है, किसानों को दिन-दिहाड़े लूटा गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिये अच्छी सोच रखने वाले, अकाली संघर्ष में हिस्सा लेने वाले, पंथक सोच हो,पंजाब व पंथ के लिये जूझने की क्षमता रखने वाले लोगों को आगे लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल पर हमले की ज्यूडिशियल जांच होनी चाहिये ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Advertisement

Advertisement