Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम का उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं

प्रदेश में संवैधानिक संकट, तुरंत इस्तीफा दें मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर, कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अकाली दल के अरोपों का खंडन करते हुये आप नेता आप नेता बलतेज पन्नू ।-निस
Advertisement

राजपुरा, 1 जून (निस)

बठिंडा में बृहस्पतिवार रात को पंजाब पुलिस द्वारा 80,000 लीटर एथेनॉल बरामद करने को लेकर अकाली नेता के आरोपों का आम आदमी पार्टी ने खंडन किया है। आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि सबको पता है कि पंजाब में एथेनॉल का इस्तेमाल ज्यादातर नकली शराब बनाने के लिए ही किया जाता है। बलतेज पन्नू से सवाल करते हुए कहा, मैं अकाली दल (बादल) से पूछना चाहता हूं कि 2007 से 2017 तक आपकी सरकार थी, उस समय जब भी कोई नशा तस्कर पकड़ा जाता था तो 24 घंटे में ही उनके किसी न किसी नेता, विधायक या मंत्री के साथ उसकी फोटो सामने आ जाती थी कि इसके साथ उसका संबंध है। क्या इस मामले में भी आपका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ है कि आपके नेता उसे बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं?

Advertisement

पन्नू ने बताया कि अकाली नेता अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पुलिस ने एथेनॉल गलत तरीके से पकड़ा है। वह बोल रहा है कि यह एथेनॉल बेचने के लिए नहीं ले जा रहे थे बल्कि जो नजदीकी तेल शोधक कारखाना है, वहां ले जाया जा रहा है। जबकि पुलिस द्वारा उस समय ट्रक के अंदर की जो तस्वीर गई थी उससे साफ पता चलता है कि किस तरह उसे ड्रम में डालने की पूरी तैयारी थी। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर अकाली दल का चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है कि ये लोग नशा बेचने वालों को किस तरह पनाह देते हैं। आखिर उनको ये सब बताने की इतनी जल्दबाजी क्यों है?

Advertisement
×