सीएम का उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं
राजपुरा, 1 जून (निस)
बठिंडा में बृहस्पतिवार रात को पंजाब पुलिस द्वारा 80,000 लीटर एथेनॉल बरामद करने को लेकर अकाली नेता के आरोपों का आम आदमी पार्टी ने खंडन किया है। आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि सबको पता है कि पंजाब में एथेनॉल का इस्तेमाल ज्यादातर नकली शराब बनाने के लिए ही किया जाता है। बलतेज पन्नू से सवाल करते हुए कहा, मैं अकाली दल (बादल) से पूछना चाहता हूं कि 2007 से 2017 तक आपकी सरकार थी, उस समय जब भी कोई नशा तस्कर पकड़ा जाता था तो 24 घंटे में ही उनके किसी न किसी नेता, विधायक या मंत्री के साथ उसकी फोटो सामने आ जाती थी कि इसके साथ उसका संबंध है। क्या इस मामले में भी आपका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ है कि आपके नेता उसे बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं?
पन्नू ने बताया कि अकाली नेता अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पुलिस ने एथेनॉल गलत तरीके से पकड़ा है। वह बोल रहा है कि यह एथेनॉल बेचने के लिए नहीं ले जा रहे थे बल्कि जो नजदीकी तेल शोधक कारखाना है, वहां ले जाया जा रहा है। जबकि पुलिस द्वारा उस समय ट्रक के अंदर की जो तस्वीर गई थी उससे साफ पता चलता है कि किस तरह उसे ड्रम में डालने की पूरी तैयारी थी। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर अकाली दल का चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है कि ये लोग नशा बेचने वालों को किस तरह पनाह देते हैं। आखिर उनको ये सब बताने की इतनी जल्दबाजी क्यों है?