नगर कौंसिल प्रधान ने वर्षों से बंद ट्यूबवैल को फिर करवाया चालूू
राजपुरा, 25 जून (निस) वर्षों से सरकारी नलों से साफ पानी की तरस रहे गांव इस्लामपुर व नजदीक कालोनियों के रहने वाले लोगों को राहत मिली जब नगर कौसिल के मौजूदा प्रधान नरिंदर शास्त्री के पिछले दो वर्षों के प्रयास...
Advertisement
राजपुरा, 25 जून (निस)
वर्षों से सरकारी नलों से साफ पानी की तरस रहे गांव इस्लामपुर व नजदीक कालोनियों के रहने वाले लोगों को राहत मिली जब नगर कौसिल के मौजूदा प्रधान नरिंदर शास्त्री के पिछले दो वर्षों के प्रयास से बंद पड़े ट्यूबवैल को ठीक करवाकर गांव व साथ लगती कालोनियों के लोगों की पानी की समस्या को दूर कर गांव की छोटी बच्चियों से बटन दबा कर ट्यूबवैल को शुरू करवाया।
Advertisement
इस मौके पर कौसिल प्रधान नरिंदर शास्त्री ने बताया कि विभाग के एक्सईएन से मिलकर बंद ट्यूबवैल को ठीक कर चलाने को कहा था और कई बार वह बिजली बोर्ड व अन्य उच्चाधिकारियों से भी मिले। लगभग एक वर्ष के प्रयास के बाद कामयाब हुये और आज विधिवत् उद्घाटन किया।
Advertisement
×