मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम से कटरा जा रही बस में कंडक्टर को आया बम का फोन, निकला अफवाह

समराला, 7 मई (निस) गुरुग्राम से वाया चंडीगढ़ कटरा जा रही एक निजी कंपनी की बस के कंडक्टर को फोन आया कि बस में बम है। उसके बाद बस के ड्राइवर द्वारा समझदारी से समराला के नजदीक हेडों पुलिस चौकी...
बस में बम को लेकर जांच करती पुलिस।-निस
Advertisement

समराला, 7 मई (निस)

गुरुग्राम से वाया चंडीगढ़ कटरा जा रही एक निजी कंपनी की बस के कंडक्टर को फोन आया कि बस में बम है। उसके बाद बस के ड्राइवर द्वारा समझदारी से समराला के नजदीक हेडों पुलिस चौकी के सामने खेतों में बस को खड़ा किया गया और सवारियों को बस से उतारकर हेडों चौकी ले जाया गया। इसका पता चलते ही एसएसपी डॉ. ज्योति यादव व भारी पुलिस फोर्स हेडों चौकी पहुंच गई। पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवॉड बुलया गया। बम निरोधक दस्ता ने बस की बारीकी से चेकिंग की। करीब एक घंटा जांच के बाद एसएसपी द्वारा पुष्टि की गई कि बस में बम की सूचना सिर्फ अफ़वाह थी। बाद में बस की सवारियों को बस में भेज

Advertisement

दिया गया।

बस के कंडक्टर बेअंत सिंह ने बताया कि उसे दोपहर करीब 3 बजे एक फोन आया कि बस में बम है। कंडक्टर ने अपने ऑफिस दिल्ली फोन किया और पुलिस को भी सूचित किया।

एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने यथासंभव चेकिंग की। सवारियों का सामान चेक किया। बस में बम की फोन कॉल अफवाह निकली। बाद में बस को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Advertisement