दुबई से युवक का शव अमृतसर पहुंचा
कस्बा मजीठा के निकटवर्ती गांव भंगवा के साथ संबंधित 30 वर्षीय युवक गुरजंट सिंह पुत्र प्यारा सिंह का पार्थिव शव रात्रि दुबई से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर में पहुंचने के बाद सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा द्वारा उसके घर भेजा गया। इस संबंध में दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि गुरजंट भी अन्य युवाओं की तरह अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए करीब 6 वर्षों से दुबई में मेहनत मजदूरी कर रहा था। उसकी सेहत खराब होने पर अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां उसकी 26 जुलाई को मृत्यु हो गई थी। देर रात्रि अमृतसर के हवाई अड्डे से पीड़ित परिवार की उपस्थिति में ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखविंदर सिंह हेर, महासचिव मनप्रीत सिंह संधू चमियारी और जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह द्वारा शव प्राप्त करके घर तक भेजा गया।