पानी से भरे अंडरब्रिज से मिला रिक्शा चालक का शव
बठिंडा में मंगलवार देर रात हुई बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शहर के मुख्य रास्तों पर कई-कई फीट पानी भर गया।
वहीं, बरसात से परसराम नगर के अंडरब्रिज में 3-4 फीट पानी भर गया। इस पानी में डूबे एक ई-रिक्शा से चालक का शव बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान 52 वर्षीय रामू निवासी गली नंबर 8, परसराम नगर के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि शव करीब आधे घंटे तक अंडरब्रिज में लावारिस हालत में पड़ा रहा और लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन पुलिस की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। पानी में से नौजवान वेलफेयर की टीम और आम लोगों की मदद से शव को निकाला गया।
इस संबंध में डीएसपी सिटी संदीप सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस को मृतक के भाई राजू और परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि मृतक रामू की किसी से कोई रंजिश-दुश्मनी नहीं थी और ना ही हमें किसी पर कोई शक है।
वहीं, दूसरी ओर यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने संदेह व्यक्त किया करते हुए बताया कि शव के सिर पर गंभीर चोटों के निशान निशान थे, जिससे मौत का कारण संदिग्ध लग रहा था।