20 वर्षीय युवक का शव दुबई से भारत पहुंचा
ज़रूरतमंदों के मसीहा दुबई के प्रमुख उद्योगपति और ‘सरबत दा भला’ चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय के प्रयासों से आज गुरदासपुर ज़िले के क़स्बा धारीवाल के 20 वर्षीय गगनदीप सिंह का मृतक शरीर दुबई से श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुँचा। बताया गया है कि गगनदीप सिंह मात्र 6 महीने पहले ही दुबई गया था। बीते 10 जून को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने कुछ दिन पहले ही डॉ. ओबराय से संपर्क कर बताया था कि एक युवक का शव कुछ समय से लावारिस पड़ा है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक संबंधी सारी जानकारी एकत्र कर अपनी गुरदासपुर टीम के प्रधान रविंदर सिंह मठाड़ू के माध्यम से इस बारे उसके वारिसों को अवगत कराया गया था। डॉ. ओबरॉय ने बताया कि भारतीय दूतावास के सहयोग और अपने निजी सहायक बलदीप सिंह चाहल की देखरेख में तुरंत सारी ज़रूरी कागज़ी कार्रवाई पूरी करवा कर आज अपने ख़र्च पर गगनदीप सिंह का शव भारत भेजा।