ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

26 वर्षीय धर्मबीर का पार्थिव शरीर दुबई से भारत पहुंचा

होशियारपुर जिले की गढ़शंकर तहसील के निकटवर्ती गांव लहरा के 26 वर्षीय युवक धर्मबीर पुत्र मेजर राम का पार्थिव शरीर आज दुबई से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अमृतसर पहुंचा। इस संबंध में दुबई के प्रमुख व्यवसायी और सरबत...
Advertisement

होशियारपुर जिले की गढ़शंकर तहसील के निकटवर्ती गांव लहरा के 26 वर्षीय युवक धर्मबीर पुत्र मेजर राम का पार्थिव शरीर आज दुबई से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अमृतसर पहुंचा।

इस संबंध में दुबई के प्रमुख व्यवसायी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि धर्मबीर अन्य युवाओं की तरह पिछले 5 वर्षों से अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए दुबई में कड़ी मेहनत कर रहा था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि परिवार के अनुसार, अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 17 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु

हो गई।

उन्होंने बताया कि आज ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हीर, सलाहकार सुखदीप सिद्धू, जिला अध्यक्ष शीशपाल सिंह लाडी, महासचिव मनप्रीत संधू चमियारी और जगदेव सिंह छीना द्वारा पीड़ित परिवार की मौजूदगी में मृतक का शव अमृतसर हवाई अड्डे से प्राप्त किया गया और ट्रस्ट की ‘निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ के माध्यम से उसके घर भेजा गया। उन्होंने बताया कि धर्मबीर का शव भेजने पर आया खर्च उसकी कार्य कंपनी द्वारा वहन किया गया है।

डॉ. ओबरॉय ने यह भी कहा कि उनकी होशियारपुर जिला टीम द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद धर्मबीर के परिवार को आवश्यकतानुसार मासिक पेंशन भी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि डॉ. ओबरॉय के संरक्षण में अब तक लगभग 419 बदकिस्मत नौजवानों के शव उनके वारिसों तक पहुंचाए जा चुके हैं और पिछले कुछ महीनों से अमृतसर हवाई अड्डे से मृतकों के घर तक पहुंचने के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है।

इस बीच, एयरपोर्ट पर मौजूद मृतक के चाचा जसपाल सिंह, चाचा लेखराज, चाचा संदीप कुमार, चाचा चरणजीत सिंह, चाचा बुध राम और भाई बलजिंदर सिंह आदि ने इस मुश्किल घड़ी में डॉ. एसपी. सिंह ओबरॉय की मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Advertisement