ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों की धर पकड़ जारी, डल्लेवाल नजरबंद

शंभू थाने के घेराव की घोषणा के बाद पुलिस की कार्रवाई
BKU Doaba state President Manjit Singh Rai detained by the police at his house at the Pur Hiran village in Hoshiarpur on Monday morning. A Tribune Photo, with Aparna Story
Advertisement
संगरूर, 5 मई (निस)

पटियाला जिले में 6 मई को शंभू थाने का घेराव करने से पहले आज‌ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने घर‌‌ में नजरबंद कर दिया है। पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह चार बजे फरीदकोट स्थित उनके घर पहुंचे। डल्लेवाल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘सबको पता है कि मैं ज्यादा घूम-फिर नहीं सकता। इसके बावजूद सरकार डरी हुई है और मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है। सरकार की ओर से ऐसे आदेश दिए जा रहे हैं।’ ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌किसान मोर्चा नेता सुखदेव सिंह भोजराज ने बताया कि 6 मई को शंभू थाने के घेराव को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लेना या गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल, बलदेव सिंह सिरसा आदि को पुलिस ने नजरबंद कर दिया जबकि कुलविंदर सिंह पंजोला, हरदेव सिंह चिट्टी, गुरप्रीत सिंह छीना, शेरा अठवाल आदि कई अन्य नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें विभिन्न थानों में ले जाया गया। इसी तरह भारतीय किसान यूनियन भटेड़ी कलां के नेताओं ने कहा कि पुलिस ने उनके संगठन के नेताओं के घरों पर भी छापेमारी की है। उन्होंने संगठनों के व्हाट्सएप ग्रुपों पर संदेश भेजकर किसान नेताओं से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

Advertisement

‘बलपूर्वक किसान आंदोलन को दबाया’

‌‌ बता दें कि‌ किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 6 मई को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर 'जबरदस्त विरोधी धरना' देने की घोषणा की हुई है। किसान संगठनों का आरोप है कि सरकार ने बलपूर्वक किसान आंदोलन को दबाया और धोखे से किसान नेताओं को हिरासत में लिया। इस संबंध में मोर्चा के नेता सुखदेव सिंह भोजराज ने बताया कि पंजाब सरकार की शह पर पुलिस सोमवार सुबह-सुबह किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि 19 मार्च को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक बेनतीजा रहने के बाद पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से जबरन सड़कें खाली करवाईं, जिस दौरान किसानों को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया और विरोध प्रदर्शनों से ट्रॉलियों सहित अन्य सामान ‘चोरी’ कर लिया गया। इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी व संबंधित संगठनों ने 6 मई को शंभू थाने के सामने धरना देने का ऐलान किया है।

Advertisement