पकड़ा गया बेटी और नातिन की हत्या का आरोपी
बठिंडा पुलिस ने सोमवार को विर्क कलां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने बेटी और नातिन की हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की सुबह गांव विर्क कलां में आरोपी पिता ने बेटी व उसकी दो साल की मासूम बच्ची की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या की थी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मामले के मुख्य आरोपी राजवीर सिंह उर्फ राजा नंबरदार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा परमपाल सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। डीएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी राजवीर सिंह उर्फ राजा के कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और कुदाल भी बरामद कर ली है। दूसरे आरोपी परमपाल सिंह की तलाश जारी है।
मृतक लड़की के ससुर, उदेभान शर्मा के बयान पर राजवीर सिंह उर्फ राजा और उसके बेटे परमपाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच से पता चला है कि मृतका जशमनदीप कौर ने 3 साल पहले गांव के दूसरे समुदाय के लड़के से परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था।