तेजिन्दर तूर, हरमिलन बैंस ने जीते स्वर्ण, खेल मंत्री मीत हेयर ने दी बधाई
तेजिन्दर पाल सिंह तूर चंडीगढ़, 18 फरवरी (हप्र ) तेहरान में चल रही एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब के एथलीट तेजिन्दर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट और हरमिलन बैंस ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। तेजिन्दर तूर...
Advertisement
तेजिन्दर पाल सिंह तूर
चंडीगढ़, 18 फरवरी (हप्र )
Advertisement
तेहरान में चल रही एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब के एथलीट तेजिन्दर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट और हरमिलन बैंस ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। तेजिन्दर तूर ने 19.72 मीटर गोला फेंक कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया। हरमिलन ने 1500 मीटर दौड़ में 4.29.55 के समय के साथ स्वर्ण जीता।
उधर, मलेशिया में बैडमिंटन एशियन टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने फ़ाइनल में थाईलैंड को 3-2 के साथ हराकर स्वर्ण पदक जीता। पंजाब की तन्वी शर्मा इस टीम की मेंबर है।
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने तेजिन्दर पाल सिंह तूर और हरमिलन बैंस तथा एशियन चैंपियनशिप में पहली बार चैंपियन बनी भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को जीत के लिए बधाई दी है।
Advertisement