ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देश भगत ग्लोबल स्कूल में हर्षोल्लास से मनायी तीज

देश भगत ग्लोबल स्कूल गोबिंदगढ़ में उत्साह, परंपरा और सांस्कृतिक गौरव से भरपूर एक जीवंत तीज त्यौहार का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी कक्षा चौथी से बारहवीं तक की छात्राओं ने अपनी उल्लेखनीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों...
देश भगत ग्लोबल स्कूल, गोबिंदगढ़ के तीज त्यौहार में आकर्षक परिधानों में सजी प्रतिभागी छात्राएं। -निस
Advertisement

देश भगत ग्लोबल स्कूल गोबिंदगढ़ में उत्साह, परंपरा और सांस्कृतिक गौरव से भरपूर एक जीवंत तीज त्यौहार का आयोजन किया गया।

रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी कक्षा चौथी से बारहवीं तक की छात्राओं ने अपनी उल्लेखनीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया, तथा भांगड़ा और गिद्दा पेश करते हुए पंजाब की समृद्ध विरासत को दर्शाया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस तीज 2025 प्रतियोगिता रही। बारहवीं कक्षा की छात्रा अश्वीर कौर को मिस तीज 2025 का खिताब दिया गया, भवनिशा को सर्वश्रेष्ठ कलाकार और गुरलीन कौर को एथनिक एलिगेंस का खिताब दिया गया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन डॉ. ज़ोरा सिंह और महासचिव डॉ. तजिंदर कौर ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने तीज के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

Advertisement

Advertisement