बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत पहुंचा रही टीम
घनौर के विधायक गुरलाल सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में हर संभव मदद दी रही हैं। विधायक एवं उनकी टीम ने अब तक गांव लाछरू, उंटसर, जंड मंगोली, चमारू और कामी खुर्द सहित अन्य गांवों में राहत...
राजपुरा के गांवों में ट्रालियां भरकर लोगों को राशन, तिरपाल सहित अन्य जरुरत का सामान मुहैया करवाते विधायक गुरलाल व अन्य।
Advertisement
घनौर के विधायक गुरलाल सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में हर संभव मदद दी रही हैं। विधायक एवं उनकी टीम ने अब तक गांव लाछरू, उंटसर, जंड मंगोली, चमारू और कामी खुर्द सहित अन्य गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई है। विधायक ने कहा कि हलका घनौर के लोग उनका परिवार हैं। गुरलाल ने कहा कि हलका घनौर के कुछ गांवों में कुदरती आपदा के चलते काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए कई एेलान किये हैं । प्रशासन की टीमें भी लोगों को दवाइयों से लेकर हर जरूरत का सामान मुहैया करवा रही हैं।
Advertisement
Advertisement