तबादले की मांग पर शिक्षकों का सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन
अध्यापक संघ 4161 पंजाब ने तबादलों में अपने अधिकार की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर जोरदार धरना दिया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जब डीटीएफ के एक नेता ने बैरिकेड्स तोड़ने की बात कही, तो मौके पर मौजूद डीएसपी सुखदेव सिंह से प्रदर्शनकारियों की बहस भी हो गई।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह गिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशपाल जलालाबाद और महासचिव गुरध्यान सिंह पातड़ां ने कहा कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पहले बैठकों में वादा किया था कि 4161 अध्यापकों को विशेष तबादला अवसर दिया जाएगा, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पहले की भर्ती में शामिल अध्यापकों को दो साल बाद तबादले का अधिकार दिया गया है, जबकि 4161 अध्यापक अब भी इससे वंचित हैं। यूनियन नेताओं ने बताया कि इनमें कई शिक्षक अपने घरों से 200 से 250 किलोमीटर दूर सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं।