मानसा में बर्खास्तगी के विरोध में टंकी पर चढ़े शिक्षक
संगरूर, 4 जुलाई (निस)
मानसा जिले के गांव भोपाल में 21 शिक्षकों को बिना नोटिस नौकरी से निकाले जाने के विरोध में अध्यापकों ने शुक्रवार को वॉटर वर्क्स की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अध्यापक पेट्रोल की बोतलें लेकर टंकी पर चढ़े और जिला शिक्षा अधिकारी भूपिंदर कौर के खिलाफ नारेबाजी की।
अध्यापक संघर्ष कमेटी और भारतीय किसान यूनियन (एकता डकौंदा) के नेतृत्व में चल रहे धरने का यह चौथा दिन था। शिक्षक लखबीर सिंह, आकाश, वीरपाल कौर और अमनदीप कौर ने आरोप लगाया कि उन्हें वित्तीय संकट का हवाला देकर अचानक हटाया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी डीईओ परमजीत सिंह और डीएसपी बूटा सिंह गिल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने अध्यापकों से वार्ता कर शिक्षा विभाग से समन्वय कर सभी को बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और अध्यापक स्कूल लौट आए।