मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री आवास के घेराव पर भिड़े शिक्षक और पुलिस , कई टीचर्स घायल

पंजाब में  रविवार को  प्रदर्शन कर रहे शिक्षक और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।  विभाग की अनदेखी और नियमितीकरण की मांग को लेकर मेरिटोरियस शिक्षकों का गुस्सा रविवार को सड़कों पर फूट पड़ा। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे...
संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करते शिक्षक। -निस
Advertisement

पंजाब में  रविवार को  प्रदर्शन कर रहे शिक्षक और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।  विभाग की अनदेखी और नियमितीकरण की मांग को लेकर मेरिटोरियस शिक्षकों का गुस्सा रविवार को सड़कों पर फूट पड़ा। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे शिक्षकों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।

तेज बारिश में भी नहीं डगमगाए शिक्षक, मुख्य सड़क पर दिया धरना

राज्यभर से जुटे शिक्षकों ने वेरका प्लांट से निकाला मार्च, पुलिस ने रास्ता रोका लेकिन वे नहीं रुके। मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब के आह्वान पर वेरका प्लांट के पास राज्यभर के शिक्षक एकत्र हुए और मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया। पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया, जिसके चलते धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद शिक्षकों ने तेज बारिश के बीच मुख्य सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Advertisement

सीएम की अध्यक्षता वाले स्कूलों में भी नहीं हो रही सुनवाई : टीना

यूनियन की नेता टीना ने बताया कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पहले ही शिक्षकों के नियमितीकरण पर सहमति जता चुके हैं, लेकिन सरकार फैसले को लागू करने में देरी कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान इन स्कूलों के अध्यक्ष हैं, इसके बावजूद उन्होंने अब तक शिक्षकों से कोई संवाद नहीं किया।

'पिछले 10 सालों में नाममात्र वेतन वृद्धि, बकाया एरियर भी लंबित'

सरकार पर वादाखिलाफी और शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपनीत कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की शिक्षा को लेकर की गई घोषणाएं खोखली साबित हो रही हैं। मेधावी शिक्षकों को न तो सराहा जा रहा है और न ही उनकी बकाया राशि व वेतन वृद्धि दी जा रही है।

शिक्षक और पुलिस भिड़े - डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट भी आंदोलन के साथ

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव सिंह और महासचिव रेशम सिंह ने शिक्षकों के संघर्ष को सही ठहराते हुए सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब और अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर यूनियन के वित्त सचिव राकेश कुमार, राज्य नेता विकास कुमार, दविंदर सिंह, बूटा सिंह मान, मोहित पुनिया, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत कौर, मनजिंदर कौर, दलजीत कौर, हरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, मनोज कुमार, अजय कुमार और बिक्रमजीत सिंह भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
अनुबंधित शिक्षकवित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमाशिक्षक और पुलिसशिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस