शिक्षक ने छात्र को डंडों से पीटा घायल छात्र अस्पताल में दाखिल
सरहिंद के गांव चानो के एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्र को एक शिक्षक ने डंडों से बुरी तरह पीटा। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुल्लेपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्र करणवीर सिंह के चाचा स्वर्णजीत सिंह और अन्य परिजनों ने बताया कि गांव चानो के सरकारी मिडिल स्कूल के शिक्षक हरविंदर सिंह ने करणवीर को डंडों से बुरी तरह पीटा। बच्चा न तो ठीक से खड़ा हो पा रहा था और न ही चल पा रहा था। बच्चे को इलाज के लिए चनारथल कलां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब रेफर कर दिया।
बच्चे के परिजनों के अनुसार, शिक्षक ने किसी और के ज़रिए उनके घर संदेश भिजवाया और कहा, ‘जो करना है कर लो, वह डरता नहीं है।
इस संबंध में मुल्लेपुर थाने के एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, बच्चे का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी संबंधित पक्षों को जांच में शामिल किया जाएगा। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, शिक्षक हरविंदर सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चे की पिटाई नहीं की। उन्होंने बच्चे को डराने के लिए उसे ज़मीन पर डंडों से मारा होगा। उन्होंने धमकी को भी निराधार बताया। उन्होंने कहा कि मैंने किसी को धमकी नहीं दी और न ही स्वर्णजीत सिंह के घर किसी को धमकी देने के लिए भेजा।