ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Taxi driver murder: चंडीगढ़ से लुधियाना सवारी लेकर जा रहे टैक्सी चालक की लूटपाट के बाद हत्या

रविंदर शर्मा/निस, लुधियाना/बरनाला, 10 अगस्त Taxi driver murder: लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह समराला में हरिओं गांव के पास एक टैक्सी चालक का शव मिला, जिसकी गोलियां मारकर हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद हमलावर मृतक की...
विलाप करते मृतक के परिजन। निस
Advertisement

रविंदर शर्मा/निस, लुधियाना/बरनाला, 10 अगस्त

Taxi driver murder: लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह समराला में हरिओं गांव के पास एक टैक्सी चालक का शव मिला, जिसकी गोलियां मारकर हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद हमलावर मृतक की टैक्सी लेकर फरार हो गए। मृतक की पहचान चंडीगढ़ के रवि कुमार के रूप में हुई है।

Advertisement

मृतक रवि की फाइल फोटो।

बताया जा रहा है कि रवि सुबह सवारियों को लेकर चंडीगढ़ से लुधियाना जा रहा था। रास्ते में उसे हमलावरों ने रोक लिया और फायरिंग कर दी। इससे रवि की मौत हो गई। हमलावर उसकी कार लेकर फरार हो गए।

मृतक के पिता जय कुमार ने बताया कि तड़के बेटे का फोन आया कि उसे किसी ने गोली मार दी है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह कुछ माह से टैक्सी चलाने का काम कर रहा था।

समराला के डीएसपी तिरलोचन सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। यह लूटपाट है या हत्या की वजह दूसरी है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Advertisement
Tags :
Chandigarh Ludhiana HighwayHindi Newspunjab newsTaxi Driver Murderचंडीगढ़ लुधियाना हाईवेटैक्सी चालक हत्यापंजाब समाचारहिंदी समाचार