तरनतारन उपचुनाव : प्रिंसिपल सुखविंदर कौर होंगी अकाली उम्मीदवार
'प्रिंसिपल' के नाम से मशहूर सुखविंदर कौर रंधावा तरनतारन उपचुनाव के लिए शिअद की उम्मीदवार होंगी। यह सीट पिछले महीने आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने अभी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा...
Advertisement
'प्रिंसिपल' के नाम से मशहूर सुखविंदर कौर रंधावा तरनतारन उपचुनाव के लिए शिअद की उम्मीदवार होंगी। यह सीट पिछले महीने आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने अभी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। तरनतारन उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने वाला शिअद पहला दल है।सुखविंदर कौर की उम्मीदवारी की घोषणा शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को चबल में जनसभा को संबोधित करते हुए की। चबल, सरमुख सिंह चबल का पैतृक गांव है, जो 1920 में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के गठन के बाद शिरोमणि अकाली दल के पहले अध्यक्ष बने थे। सुखविंदर कौर को हाल ही में 'आज़ाद ग्रुप' का प्रमुख मनोनीत किया गया है। वह पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र के राजनीतिक हलकों में सक्रिय हैं और पिछले साल पंचायत चुनाव और इस साल नगर परिषद, तरनतारन के चुनाव में उन्होंने हिस्सा लिया था।
Advertisement
Advertisement