टैगोर ग्लोबल स्कूल का 10वीं और 12वीं का परिणाम शानदार
समराला, 13 मई, (निस) सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों में टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधन के तहत टैगोर ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समराला के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्याध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि...
Advertisement
समराला, 13 मई, (निस)
सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों में टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधन के तहत टैगोर ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समराला के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्याध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 10वीं से सक्षम चोपड़ा (96.6%), मयंक अाहूजा ने (94.2%), सोहल्या (92.8%) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं कक्षा के मेडिकल स्ट्रीम में पारुल शर्मा (94.2%), हर्षिता चोपड़ा (89.2%), तानिया सेठी (83%) एवं कॉमर्स स्ट्रीम में सुजल सेठी (92.6%), ब्लेसी (91.2%), महकप्रीत कौर (90.6%) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट्स स्ट्रीम में खुशमनप्रीत सिंह, जश्नजोत सिंह , पलकरीत कौर ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

