Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी विवाद में चली तलवारें, एक गंभीर घायल

राजपुरा, 1 जुलाई (निस) राजपुरा से महज़ 10 किलोमीटर दूर आकड़ गांव में पानी के मामूली बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजपुरा, 1 जुलाई (निस)

राजपुरा से महज़ 10 किलोमीटर दूर आकड़ गांव में पानी के मामूली बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति ने दूसरे पर नंगी तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में दलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पटियाला के रजिंदरा अस्पताल रेफर किया गया है। घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खुलेआम तलवारें लहराते हुए और हमला करते हुए शख्स को साफ देखा जा सकता है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आकड़ गांव निवासी दलविंदर सिंह और कुलविंदर सिंह के बीच पानी के मामूली विवाद को लेकर लंबे समय से तकरार चल रही थी। मंगलवार को यह विवाद इतना बढ़ गया। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि कुलविंदर सिंह ने अथित तौर पर दलविंदर पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार के हमले से दलविंदर सिंह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। उन्हें तत्काल राजपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटियाला के रजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Advertisement
×