भोग पर मिठाई नहीं परोसी जाएगी, प्रेम विवाह पर होगा सामाजिक बहिष्कार
मानसा ज़िले के एक गांव सैदेवाला की पंचायत के प्रस्ताव पारित किया है कि अब गांव में प्रेम विवाह करने वालों का बहिष्कार किया जाएगा। आसपास के गांव में भी रहने की जगह नहीं दी जाएगी। मानसा ज़िले के सैदेवाला गांव की पंचायत ने ये प्रस्ताव पारित किए हैं। इसके अलावा, नशा बेचने वालों को ज़मानत न देने का भी फ़ैसला लिया गया है।
महिला सरपंच के पति अमरजीत सिंह, सुखविंदर कौर पंच और आकाशदीप सिंह पंच ने बताया कि मानसा ज़िले के सैदेवाला गांव की पंचायत ने बैठक बुलाकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए हैं। गांव में शादी करने वाले लड़के-लड़की का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत ने जनरल कमेटी द्वारा कई अन्य प्रस्ताव भी पारित किए हैं, जिनमें गांव में किसी की मृत्यु पर मिठाई नहीं परोसी जाएगी, यदि गांव का कोई व्यक्ति नशा तस्करी या चोरी में संलिप्त पाया जाता है तो उसका कोई समर्थन नहीं करेगा, गांव में कोई भी व्यक्ति ट्रैक्टर आदि पर ऊंची आवाज में गाने नहीं बजाएगा। यदि कोई व्यक्ति इनका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि घरों के आगे आवश्यकता से अधिक रैंप बनते हैं तो कानूनी कार्रवाई कर उसे हटा दिया जाएगा। गांव में ट्रांसजेंडर लोगों को बच्चे के जन्म व विवाह पर केवल 1100 रुपये या 2100 रुपये दिए जाएंगे। खुशी के समय रात 10 बजे डीजे बंद कर दिए जाएंगे और रात 10 बजे के बाद गांव की चौपाल में बैठने पर प्रतिबंध रहेगा।