Punjab: सुनील जाखड़ बोले- सिसोदिया कर रहे पंजाब की शराब नीति तैयार, भगवंत मान हुए बेचैन
चंडीगढ़, 27 फरवरी (ट्रिन्यू)
Punjab News: पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में मौजूद हैं और वह पंजाब की नई शराब नीति तैयार कर रहे हैं, जिसे आज पंजाब कैबिनेट में पेश किया जाना है।
सुनील जाखड़ ने कहा, "हो सकता है कि मनीष सिसोदिया की चंडीगढ़ में मौजूदगी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की रातों की नींद उड़ गई हो और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया हो।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "सिसोदिया ही पंजाब की नई शराब नीति तैयार कर रहे हैं, जो आज पंजाब कैबिनेट के सामने रखी जाएगी।"
इसके साथ ही जाखड़ ने पंजाब के आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा को भी चेतावनी देते हुए कहा, "चीमा साहिब, सावधान रहें, कहीं आपका हाल भी मनीष सिसोदिया जैसा न हो जाए।"
बता दें, दिल्ली की शराब नीति घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया जेल जा चुके हैं। उन पर गंभीर आरोप लगे थे। अब भाजपा नेता सुनील जाखड़ के इस बयान के बाद पंजाब की नई शराब नीति को लेकर विवाद गहरा गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू करने की कोशिश कर रही है, जो कि भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है।