मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुखविंदर सिंह कलकत्ता हत्याकांड : धरना समाप्त, परिवार ने किया अंतिम संस्कार

शैहना बस स्टैंड पर चार अक्टूबर को हुई सुखविंदर सिंह कलकत्ता की हत्या मामले में मृतक परिवार ने शनिवार को धरना समाप्त कर अंतिम संस्कार कर दिया। पूर्व सरपंच मलकीत कौर कलकत्ता के बेटे सुखविंदर की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या...
Advertisement
शैहना बस स्टैंड पर चार अक्टूबर को हुई सुखविंदर सिंह कलकत्ता की हत्या मामले में मृतक परिवार ने शनिवार को धरना समाप्त कर अंतिम संस्कार कर दिया। पूर्व सरपंच मलकीत कौर कलकत्ता के बेटे सुखविंदर की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था। न्याय की मांग को लेकर परिवार और ग्रामीणों ने धरना शुरू किया था, जिसे मजबूती देने के लिए 21 सदस्यीय संघर्ष कमेटी गठित की गई थी।

प्रशासन के साथ चार दौर की वार्ता बेनतीजा रही, लेकिन शनिवार को परिवार ने सहमति जताते हुए पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए निर्णय लिया। शव का पोस्टमार्टम कर सुखविंदर सिंह का शैहना में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके भाई सुखजीत सिंह धालीवाल ने मुखाग्नि दी। अरदास भाई निर्मल सिंह खालसा ने की। इस दौरान विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा, जत्थेदार बलदेव सिंह चुंघा और गुरदीप सिंह बाठ उपस्थित रहे।

Advertisement

परिवार के अचानक फैसले से संघर्ष कमेटी में असंतोष है। सामाजिक कार्यकर्ता भाना सिद्धू और अधिवक्ता राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि न्याय के लिए बनी कमेटी का इस तरह भंग होना निराशाजनक है।

 

Advertisement
Show comments