सुक्खू सरकार ने छुट्टी के दिन बदले हिमाचल प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारी
शिमला, 11 मई (हप्र) : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने रविवार को छुट्टी के दिन प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फिर बदल किया है और हिमाचल प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारियों के बदले किए हैं।
आज जारी तबादला आदेशों में नरेश ठाकुर सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट को तब्दील कर निदेशक पर्सनल एंड फाइनांस और हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लगाया गया है। अतिरिक्त सचिव शिक्षा निशांत ठाकुर को सरकार ने अतिरिक्त सचिव राजस्व लगाया है। वह प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फंड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाले रहेंगे। नियुक्ति का इंतजार कर रहे जितेंद्र कुमार को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड शिमला लगाया गया है।
हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकिरी ज्ञान सिंह नेगी होंगे एचपीयू के रजिस्ट्रार
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव ज्ञान सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्टर होंगे। सचिव राज्य सूचना आयोग सोनिया ठाकुर एडिशनल डायरेक्टर ग्रामीण विकास विभाग लगाई गई है। अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास विभाग जगन ठाकुर को एमडी हिमफेड और एसी टू डीसी कुल्लू शशिपाल नेगी को रजिस्टर सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी मंडी लगाया गया है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा को एसी टू डीसी मंडी लगाया गया है। एसी टू डीसी कांगड़ा राम प्रसाद को एडिशनल कमिश्नर एमसी हमीरपुर, नियुक्ति का इंतजार कर रही चेतना खंडवाल को सचिव राज्य सूचना आयोग, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को एसडीम सुजानपुर होंगे। वह संजीत सिंह को रिलीव करेंगे।
हिमाचल प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों के बदले विभाग
अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग भावना को अतिरिक्त निदेशक एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी, एंपावरमेंट लगाया गया है। एसडीएम बंजार पंकज शर्मा को एसडीएम कफोटो जिला सिरमौर का जिम्मा दिया गया है। संयुक्त निदेशक एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी विभाग हर्ष अमरेंद्र सिंह अब एसडीएम रामपुर, जनरल मैनेजर कौशल विकास निगम सुंदरनगर संजय कुमार असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर शिमला होंगे।
नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रदीप कुमार को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा, एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को एसडीएम बंजार, एसी टू डीसी लाहौल-स्पीति संकल्प गौतम को एसडीएम बैजनाथ, एसडीएम बैजनाथ देवीचंद को एसी टू डीसी शिमला, एसडीएम उदयपुर मनोज कुमार को जॉइंट कमिश्नर एसमी ऊना, जिला पर्यटन विकास अधिकारी शिमला संजय को संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, अंडर ट्रांसफर चल रहे एसडीएम भरमौर संजीव कुमार को मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी लगाया गया है।
पोस्टिंग का इंतजार कर रही अलीशा चौहान को एसडीएम उदयपुर, जबकि पोस्टिंग का ही इंतजार कर रहे जगदीश शर्मा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी शिमला लगाया गया है। एचएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव हरीश गज्जू को एमडी हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर और रूरल डेवलपमेंट बैंक शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।