मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुखबीर बादल ने बाढ़ प्रभावित गांवों को दिये पानी निकासी के पंप

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगस्त माह की शुरूआत में अबोहर और बल्लूआना विधानसभा क्षेत्रों में भारी बरसात से आई बाढ़ के कारण नुकसान झेलने वाले किन्नू बागवानों को एक लाख रुपये प्रति...
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगस्त माह की शुरूआत में अबोहर और बल्लूआना विधानसभा क्षेत्रों में भारी बरसात से आई बाढ़ के कारण नुकसान झेलने वाले किन्नू बागवानों को एक लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों की नरमा और धान की फसल बर्बाद हुई है, उन्हें 40 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए। स. बादल आज अबोहर और बल्लूआना के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे थे।

शनिवार को स. बादल ने अबोहर और बल्लुआना के कई गांवों का दौरा किया और हर गांव में बरसाती पानी की निकासी के लिए तीन-चार पंप लगवाए। इसके साथ ही सैकड़ों मीटर प्लास्टिक पाइप भी उपलब्ध करवाए। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अपील की कि जहां भी ज़रूरत हो, वहां मेडिकल कैंप लगाए जाएं ताकि लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से दुधारू पशुओं के लिए चारे और प्रभावित लोगों के लिए राशन आदि का प्रबंध करने की भी अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने 2022 के चुनावों से पहले किए गए वादे के अनुसार अभी तक कोई अंतरिम राहत की घोषणा क्यों नहीं की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments